कुशीनगर, फरवरी 19 -- कुशीनगर। जनपद में आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा अलर्ट है। जिले को छह जोन और 17 सेक्टर में बांट कर परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके अलावा आधा दर्जन सचल दल का गठन किया गया। प्रत्येक सचल दल प्रभारी के साथ महिला व पुरूष को मिलाकर तीन सदस्य व दो पुलिस कर्मी प्रतिदिन तैनात रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 22 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 284 स्ववित्तपोषित समेत कुल 361 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इसमें वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल में 59,762 तथा इंटरमीडिएट में 53,490 को मिलाकर कुल 1,13,252 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाओं के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा पूरी हो चुकी है। 273 केंद्रों पर पिछले एक फरवरी से आठ फरवरी तक इण्टरमीडिएट प्रयोगात्म...