शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा नहर की पटरियों पर पेड़ कटान का मामला सामने आया है। माफियाओं ने नहर विभाग के अधीन आने वाले आधा दर्जन से अधिक शीशम के पेड़ों को काटकर गायब कर दिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना मिलने के दो दिन बाद भी विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नहीं दी गई। शारदा नहर के दोनों ओर पटरियों पर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ मौजूद हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी नहर किनारे से कई पेड़ काटे जा चुके हैं। ताजा मामला शुक्रवार रात का है, जब कोरोंकुइयां चौकी के सामने बायकुआं गांव को जाने वाली पटरी पर खड़े करीब आधा दर्जन शीशम के पेड़ काट लिए गए। सुबह होने पर कटान की जानकारी होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग के रेंजर वीरेश राव ने बताया कि संबंधित क्षेत्र नहर विभ...