मथुरा, नवम्बर 29 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाद मथुरा में राजकीय व वित्त पोषित कालेजों के शिक्षक शिक्षिकाओं का मानवीय एवं संवैधानिक मूल्यों पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ताकि मानवीय एवं संविधानिक मूल्यों की शिक्षा अपने अपने विद्यालयों में शिक्षक दे सकें। जिसमें जपनपद के आधा दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग नहीं लिया। जिस पर उप शिक्षा निदेशक एवं डाइट के प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों से प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने के संबंध में कारण बताओ स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर अनुपस्थित शिक्षकों के स्पष्टीकरण प्राप्त करके डाइट पर भेजने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षण रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मानवीय एवं संवैधानिक मू...