उन्नाव, नवम्बर 24 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार देर रात आधा दर्जन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त और खराब होने से यातायात बाधित हो गया। रात दो बजे शुरू हुआ दोनों लेन पर जाम सोमवार सुबह दस बजे तक पांच किलोमीटर तक पसरा रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दही स्थित कानपुर-लखनऊ हाईवे पर वाहन खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने से रविवार देर रात दोनों तरफ पांच किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। पहली घटना रविवार रात दो बजे कानपुर-लखनऊ साइड अन्नपूर्णा मंदिर के पास हुई। यहां ट्रक का प्रेशर पाइप फटने से वह खराब हो गया और बीच हाईवे पर खड़ा हो गया। इसके बाद सुपर हाउस फैक्ट्री के पास एक ट्रक के अगले दोनों पहिया निकल गए और आधा ट्रक नाले घुस गया। सोमवार सुबह 11 बजे क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला जा सका। तीसरी घटना दही थाना के 200 म...