मोतिहारी, जुलाई 11 -- रक्सौल,एक संवाददाता। रक्सौल बाजार में पानी को ले कर हाहाकार मचा हुआ है। लोग बूंद बूंद को तरस रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र अंतर्गत वार्ड6,12,21और 10में लंबे समय से सात नश्चिय के तहत राज्य सरकार की हर घर नल जल योजना संचालित नहीं है। इस कारण पानी की भारी कमी होती जा रही है। इसको ले कर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन को सामूहिक आवेदन दे कर समस्या के निदान और नल जल योजना शुरू करने की मांग की है। तत्कालिक राहत के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में वाटर टैंक से पानी आपूर्ति कराई जा रही है। वहीं,जरूरत के अनुसार समर सेबल लगाने की योजना बनाई गई है,लेकिन,इसमें विलंब से लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।लोग आंदोलन के मूड में आ गए हैं। नगर परिषद के 25 वार्ड के बीच अनेकों वार्ड में नल जल यो...