अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। धोखाधड़ी कर दो लोगों ने करोड़ों रुपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है। अब रुपए मांगने पर अन्तरराष्ट्रीय नेटवर्क का हवाला देकर फर्जी मामले में फसाने की धमकी भी दिया जा रहा है। ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए गए जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नगदहा निवासी एक मुस्लिम युवक के विरुद्ध दिए नामजद शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने मत्स्य पालन आखेट एवं चारा में साझीदार होकर धन लालच देकर करोड़ों रुपए अपने सहयोगी की मदद से ऐंठ लिया। अजय पुत्र ओरी से साठ लाख रुपए, जर्नादन निषाद से नम्बे हजार, संदीप कुमार गुप्ता से एक करोड़ 34 लाख, गौतम मौर्य से 60 लाख, परशुराम यादव से 65 लाख, छैल विहारी एवं अमित कुमार निषाद से 36-36 ...