संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नौरो हरदी सड़क पर शुक्रवार की दोपहर में आधा दर्जन मनबढों ने एक बाईक सवार युवक को जबरन रोककर मारा पीटा। बीच बचाव को पहुंचे एक युवक के पैर पर बाईक चढ़ा दिए। दोपहर में हुई इस घटना से आस पास दहशत का माहौल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। तहरीर में नौरो निवासी अफसर हुसेन पुत्र इलियास ने बताया है कि शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे बखिरा से किराना का सामान लेकर बाईक से घर जा रहा था। बुन्दीपार एजेन्सी के पास पुहचां था। तभी दो बार्ईक पर आधा दर्जन की संख्या में मनबढ़ों ने उसे अनायास रोक कर मारना पीटना शुरु कर दिया। बेल्ट आदि से मारे पीटे। बीच बच...