एटा, सितम्बर 1 -- नगर के मोहल्ला घोसियान निवासी अतुल मित्तल, राकेश मित्तल, राकेश मिश्रा, उमेश मित्तल, गिरिराज भारद्वाज, विजय अग्रवाल ने बताया कि किले का पानी मोहल्ला घोसियान स्थित नाली में होकर जाता था। यहां पर पालिका की खाली भूमि भी पड़ी थी। मोहल्ला निवासियों ने पशुपालन कर पहले गोबर और भूसा डाला। अब उसे पर कब्जा कर मकान बना लिए। जिससे किले का आ रहा पानी रुकने लगा। इस संबंध में पिछले दो माह से नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा था। गत रात्रि में हुई बारिश का पानी नाली में न बहने के कारण एकत्रित हो गया। आधा दर्जन मकानों की दीवारों में दरार आ गई। रार से मकान स्वामियों में रोष व्याप्त हो गया। मकान स्वामी एकत्रित होकर पालिका कार्यालय पहुंचे। मकान की स्थिति गड़बड़ाने पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा, अधिशासी अधिकारी पालिका प्रधुम्...