हमीरपुर, जनवरी 16 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बा में बीते गुरुवार की शाम बाइकर्स को साइड न देने पर कार चालक को गाड़ी से उतार चाकू से मरणासन्न करने के आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गुरुवार शाम कस्बा के मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी 28 वर्षीय प्रशांत कुशवाहा पुत्र शारदा प्रसाद जोकि प्राइवेट कार की ड्राइवरी करता है। अपने मालिक के घर कार खड़ी करने जा रहा था। तभी बड़ी देवी मराठीपुरा मुहल्ला के पास सामने से आए दो बाइकों में सवार 6 युवक युवकों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर चालक को कार से बाहर खींच लिया। उसके पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से भाग गए थे। कार चालक को गंभीर हालत गम्भीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया था। इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जान स...