चंदौली, सितम्बर 15 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के पास पीडीडीयू नगर-बबुरी मार्ग किनारे रविवार की सुबह आधा दर्जन बंदरों के शव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे बंदरों के शव देखे, तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। वही क्षेत्र में बंदरों के शव को लेकर तरह तरह की चर्चा बनी हुई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के ग्रामीण रविवार की सुबह जब सिवान की ओर गए तो उन्होंने सड़क के किनारे आधा दर्जन बंदरों के शव को देखा। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। जिन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के क्षेत्राधिकारी पवन सिंह पशुपालन विभाग की टीम के साथ मौके प...