भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्यहित में कई पदाधिकारियों को उनके पूर्व से आवंटित कार्यों में आंशिक संशोधन करते हुए नये दायित्व के निर्वहन के लिए प्राधिकृत किया है। अपर समाहर्ता (पीजीआरओ) धीरेंद्र कुमार मिश्रा को जिला नीलाम पत्र शाखा, सीएम डैशबोर्ड, सीपी ग्राम का नोडल पदाधिकारी एवं जिला आरटीपीएस, जिला जन शिकायत कोषांग, जिला स्तरीय पंचायत निरीक्षण कोषांग, बीपीएसएम कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है। एसडीसी सुधीर कुमार को जिला विकास शाखा और जिला गोपनीय शाखा का प्रभारी पदाधिकारी, एसडीसी सुभाषिनी प्रसाद को जिला स्थापना शाखा, एसडीसी मीनाक्षी को जिला जनशिकायत कोषांग का सहायक प्रभारी पदाधिकारी के अलावा जिला विधि शाखा व बैंकिंग का नोडल पदाधिकारी, एसडीसी अंकिता चौधरी को जिला राजस्व शाखा का प्र...