मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रेड लाइट एरिया में दो ठिकानों पर शुक्रवार दोपहर छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन नाबालिग लड़कियों और तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के एंटी ट्रैफिकिंग सेल के निर्देश पर दिल्ली से आई रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। फिलहाल, मुक्त सभी बच्चियों और महिलाओं को नगर थाने पर रखकर उनका बयान लिया जा रहा है। जिन दोनों घरों से इन लड़कियों और महिलाओं को मुक्त कराया गया है, उनसे कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं। अचानक हुई कार्रवाई और भारी संख्या में पुलिस के पहुंचते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। टीम ने चारों तरफ से रेड लाइट एरिया को घेर लिया था। कई कोठा संचालक ने अपने-अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए है...