पटना, सितम्बर 7 -- सूबे के बालू घाटों पर पिछले करीब तीन माह से खनन पर लगी रोक 15 अक्टूबर को हट जायेगी। खान एवं भूतत्व विभाग ने उससे पहले गंगा, सोन व पुनपुन सहित आधा दर्जन नदियों के अबंदोबस्त बालू घाटों की बंदोबस्ती इस माह पूरी कर लेने का लक्ष्य रखा है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के साथ ही मधुबनी, रोहतास, सारण और औरंगाबाद जिलों की करीब आधा दर्जन नदियों के बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया चल रही है। यह बालू घाट गंगा, सोन, पुनपुन, दर्धा, कमला, भूतही बलान और मुनहारा जैसे नदियों पर स्थित हैं। इनमें कुछ अबंदोबस्त रहे तो कुछ बंदोबस्ती के बाद सरेंडर हुए घाट हैं। वर्तमान में सरेंडर किए गये करीब 40 घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया चल रही है। विभाग की कोशिश है कि सभी अबंदोबस्त बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती कर दी जाये, ताकि मानसून अवधि ...