संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कृषि विभाग ने अभियान चला कर आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पेस्टीसाइड के सात नमूने सील गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लोगों को गुणवत्ता युक्त दवा मुहैया कराने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। उन्होंने बताया कि सत्यम बीज भंडार, मगहर से प्रोफ़ेनोफ़ॉस का एक नमूना सील किया गया है, जिसमें साइपरमेथ्रिन भी है। पूर्वांचल बीज भंडार मगहर से साइपरमेथरीन युक्त क्लोरोपायरिफ़ॉस का नमूना संकलित किया गया है। इसी दुकान से ग्लाइफोसेट अमोनियम साल्ट का भी एक नमूना लैब में जांच के लिए भेजा गया है। मौर्य बीज भंडार से मैंकोजेब युक्त कार्बेंडाज़िम का नमूना सील किया गया है। इसके अलावा फैजाबाद कृषि सेवा केन्द्र, खलीलाबाद से जिंक फॉस्फाइड और साइपरमेथ्रिन का एक नमूना जांच के लिए भेजा ग...