समस्तीपुर, जनवरी 30 -- ताजपुर। ताजपुर थाना अंतर्गत मोतीपुर सब्जी मंडी एवं उसके समीन स्थित आधा दर्जन दुकानों का ताला व एसबेस्टस तोड़ बुधवार रात चोरों ने चोरी की। चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लेने के बाद जांच में जुट गयी। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार सुबह दुकान पहुंचने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने सब्जी मंडी के समीप मो. इस्माईल एवं लक्ष्मण पंडित की पान दुकान की गुमटी के ताले तोड़ चोरी की। उसके बाद मो. इस्माईल की दुकान में घुसकर दो जैकेट एवं अन्य सामान चुराया। इसके बाद चोरों ने सब्जी मंडी से थोड़ा अलग एनएच 28 किनारे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित रामपुकार सिंह की कीटनाशक दुकान, राजकुमार शर्मा एवं रोह...