जहानाबाद, अगस्त 7 -- हो हंगामा कर जांच में बाधा पहुंचाने और औषधि निरीक्षक से दुर्व्यवहार करने का आरोप हुलासगंज, निज संवाददाता जिला औषधि निरीक्षक द्वारा हुलासगंज थाना में आधा दर्जन मेडिकल हॉल के संचालकों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बताया गया है कि विगत मंगलवार को जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा स्थानीय बाजार स्थित एक मेडिकल हॉल के अनुज्ञप्ति की जांच की जा रही थी। इस दौरान जिन मेडिकल हॉल के संचालकों के अनुज्ञप्ति सही नहीं पाया गया था उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बात कही गई थी। इस मुद्दे को लेकर लगभग आधा दर्जन मेडिकल हॉल के संचालकों द्वारा औषधि निरीक्षक को घेर कर उनके साथ दुर्व्यवहार एवं हल्ला हंगामा करने की कोशिश की गई थी। साथ ही धमकी भी दी गई थी। इसको लेकर हुलासगंज थ...