सुल्तानपुर, जुलाई 14 -- धनपतगंज। मजदूरी से वापस आकर अपने घर में खाना बना रहे सगे भाइयों पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोल दिया। पीड़ित भाइयों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामला थाना धनपतगंज के अगई गांव का है। यहां गांव निवासी पृथ्वीराज कोरी व ब्रह्मादीन कोरी सगे भाई हैं, दोनों मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करते हैं। आरोप है कि बुधवार को मजदूरी से वापस लौटे दोनों भाई खाना बना रहे थे। तभी पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव निवासी पिंटू, जमन्ते, शंकर,हल्लू समेत 9 लोग घर मे घुस गए और दोनों भाइयों को जमकर पीटा। जिसमें दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई। हल्ला गुहार पर गांव वालों के दौड़ने पर उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पृथ्वीराज कोरी की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के...