बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने छह थानेदारों सहित 12 दरोगाओं के कायक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक नगर चंदन कुमार को प्रभारी निरीक्षक सोनहा, चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय को थानाध्यक्ष नगर, प्रभारी निरीक्षक यूपी डायल 112 संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक लालगंज, थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मुंडेरवा, अपराध शाखा से एसआई आलोक श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, थाना छावनी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहू को प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया बनाया गया है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय, थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील कुमार गौड़, थानाध्यक्ष मुंडेरवा अतुल कुमार अंजान को अपराध शाखा, एसआई सभाशंकर यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्...