अररिया, फरवरी 4 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। डीजे के खिलाफ इस बार स्थानीय प्रशासन ने शक्ति बरती है। सरस्वती पूजा के दौरान एसडीओ शैलजा पांडे के नेतृत्व में चला अभियान में आधा दर्जन डीजे को जब्त किया गया है तथा डीजे संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन जगहों से डीजे को जप्त किया गया उसमें ढोलबज्जा से तीन, सुल्तान पोखर से एक, केशरी मुहल्ला से एक एवं कटहरा से एक डीजे शामिल है। इस अभियान में एसडीओ के साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के गाइडलाइन तथा वरीय अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कहा हर बैठक में डीजे पर बैन लगाने का निर्णय लिया जाता है मगर लोग खुलेआम सरकारी आदेश का ...