मुजफ्फरपुर, जुलाई 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आधा दर्जन ट्रेनों पर कब्जा जमा लिया। वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली, अवध-असम एक्सप्रेस, पटना-जयनगर इंटरसिटी, जयनगर-दानापुर इंटरसिटी और अन्य ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा रहा। दरअसल, दोपहर से ही जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। शाम चार बजे तक अधिकतर प्लेटफॉर्म खचाखच भर गए। ट्रेन आने के साथ ही जनरल से एसी बोगी तक सवार होने को लेकर आपाधापी मची रही। हद तो यह कि खतरे को नजरअंदाज करके बड़ी संख्या में परीक्षार्थी ट्रेन में सवार होने के लिए पटरी पर खड़े हो गए। अफरातफरी से दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूटी। वैध टिकट के साथ कई यात्री बोगी में प्रवेश नहीं कर सके। भीड़ व ट्रेन की स्थिति देख कई परिवारों ने अपनी यात्...