जौनपुर, जून 11 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पिछले दिनों हुई चोरियों का पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है। जिससे गांव के लोगों में भय व्याप्त है। सबसे अधिक भय पशु पालको में है। क्योकि चोरी की घटना में पशु चोरी भी शामिल है। 15 मई को रसूलपुर गांव में रात पहुंचे चोर पशुशाला में खूंटे से बंधी भैंस खोल ले गए। चोरी गयी भैस की कीमत 80 हजार थी। 23 मई को क्षेत्र के मेढा गांव में देवता शिव मंदिर से पीतल के एक दर्जन घंटे को चोर खोल ले गए। सभी घंटो का वजन लगभग डेढ़ कुंतल से अधिक बताया जा रहा हैं। 24 मई को सराय नसीब गांव निवासी जितेंद्र यादव के घर से रात हजारों के जेवर की चोरी हुई है। असरखपुर गांव के विजय पाल यादव के घर से भी जेवर चोरी हुआ है। गांव के सुरेश पाल, आमिर खान और लालमनी पाल के घर से भी चोरी का प्रयास किया ग...