धनबाद, मई 30 -- कतरास। धर्माबांध बस्ती के आधा दर्जन घरों में 10 लाख के जेवरात समेत नगदी की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने भुक्तभोगियों के घरों से चोरी गए बक्सा को फेंके गए जंगल में जाकर जांच पड़ताल की है। भुक्तभोगी लालजी महतो, संजय महतो, ममता कुमारी, कामेश्वर महतो की लिखित शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी की रात इस्तेमाल मोबाइल का लोकेशन की जांच पड़ताल में जुट गई है। विदित हो कि मंगलवार की देर रात धर्माबांध बस्ती में चोरी की घटना घटी थी। इसमें अपराधियों ने नगदी समेत दस लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...