देवरिया, जुलाई 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नवागत खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार ने पंचायत सेके्रटरी, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की। आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में मानव दिवस शून्य होने पर बीडीओ ने पंचायत सेक्रेटरी को फटकार लगाई। उन्होंने रोजगार सेवकों को सेल्फ आवास सर्वे सत्यापन का काम यथा शीघ्र पूरा करने को निर्देश दिया। शुक्रवार को बीडीओ ब्लॉक सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में ब्लॉक के कौलाचक, कुर्मीपट्टी, महुअवां खुर्द, महुअवां बुजुर्ग और देवघाट में मानव दिवस शून्य है। वहीं सुंदरपुर, विंदवलिया, सखनी और सकतुई में मनरेगा के तहत मुश्किल से एक से डेढ़ हजार के ही काम हुए हैं। इसके चलते मनरेगा मजूदरों को नियमित काम नहीं मिल पा रहा है। इस पर बीडीओ नार...