पीलीभीत, सितम्बर 23 -- बीसलपुर। गांव मंडरा सुमन में मामूली कहासुनी को लेकर आधा दर्जन लोगों ने घर घुसकर मारपीट की। आरोप है कि युवक का अपहरण करने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने डीआईजी से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। मंडरा सुमन निवासी ओम प्रकाश गंगवार पुत्र रामेश्वर दयाल ने डीआईजी को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि 19 सितंबर को अपने घर पर था। तभी बुलोरो सवार आधा दर्जन लोग उसके घर में घुस गए और मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि घर में रखा घरेलू सामान को तोड़ दिया तथा जबरन बलपूर्वक गाड़ी पर डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने डीआईजी से न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...