भागलपुर, नवम्बर 16 -- अनादीपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना से जुड़े श्यामपुर पंचायत की आधा दर्जन गांवों में बीस दिनों बाद जलापूर्ति प्रारंभ हुई है। जलापूर्ति शुरू होने से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जान मुहम्मदपुर से लेकर अनादीपुर गांव तक एनएच 80 के किनारे स्थित मुख्य एवं सहायक जलापूर्ति पाइप के शिफ्टिंग कार्य को लेकर अनादीपुर गांव में स्थित जल मीनार से जलापूर्ति बंद कर दी गई थी। पाइप शिफ्टिंग का कार्य पूरा होने पर शनिवार से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। अनादीपुर, श्यामपुर, जानमुहम्मदपुर, जानमुहम्मदपुर महादेव, कलगीगंज, लालापुर, भादेर, मुरकटिया चौक आदि जगहों में जलापूर्ति बंद थी। पाइप शिफ्टिंग नहीं होने के चलते करीब दो साल से अनादीपुर एवं जानमुहम्मदपुर में एनएच 80 का एवं नाला निर्माण कार्य रुका हुआ था। पाइप शिफ्टिंग...