महाराजगंज, जुलाई 3 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार की शाम धानी बाजार के भरगाई विद्युत उपकेंद्र के बृजमनगंज फीडर से फाल्ट के कारण बिजली गुल हो गई। इससे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में अंधेरा छाया रहा। 12 घंटे बाद बुधवार की सुबह इन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। बिजली न रहने से इन गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के शैलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, हरिश्चंद यादव, नरसिंह, वीरेंद्र कुमार, जगदीश, आबिद अली, नूर आलम आदि का कहना रहा कि बिजली कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में परेशानी हो गई। आए दिन अघोषित विद्युत कटौती से लोग बेहाल हो गए हैं। इनका आरोप है कि रात में कहीं फाल्ट हो जाता है तो पूरी रात अंधेरे में रहना मजबूरी हो जाता है। रात में फॉल्ट ठीक नहीं किया जाता है। विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों से फॉल्ट या कटौती...