कौशाम्बी, जून 4 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में पानी टंकी से जलापूर्ति न किए जाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने धरमपुर गांव में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एक्सईएन जलनिगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एक्सईएन जलनिगम को बुलाने की जिद करते हु शाम पांच बजे तक कार्यकर्ता व ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। धर्मपुर गांव में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पेयजल की समस्याओं के निजात की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। संगठन के युवा जिला अध्यक्ष नमो मिश्र, जिला संगठन मंत्री भान सिंह तथा ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू प्रजापति ने धरने के दौरान किसानों की समस्या को लेकर पहले चर्चा किया। इसके बाद धरना स्थल पर एक्सईएन जलनिगम के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए छेकवा गां...