सीतापुर, जुलाई 19 -- अकबरपुर, संवाददाता। परसेंडी ब्लाक क्षेत्र के तालगांव फीडर से जुड़े आधा दर्जन गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है। भीषण गर्मी में लोग बिलबिला उठे हैं। क्षेत्इ में पेयजल की भी समस्या हो रही है। मगर अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों को आक्रोश व्याप्त है। तालगांव पावर हाउस से संचालित गांव चांदपुर, जानीपुर, हिलालपुर, मुण्डी पुरवा, मुलाहिमपुर व दामोदरपुर में बिजली सप्लाई बाधित है। तीन दिन गुजर चुके हैं फिर भी सप्लाई चालू नही की जा रही है। तालगांव फीडर के लगभग अन्य सभी गांवों में सप्लाई चल रही है, लेकिन इन 06 गांवों की लाइन खुलवा दी गई है। ऐसा कई बार हो चुका है। इसी समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया ने एक्स (पहले टिविटर) व आईजीआरएस ...