गंगापार, जुलाई 18 -- गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गंगा का पानी निचले इलाकों में घुस गया है। निचले इलाकों में पानी घुसने से प्रभावित लोग चिंतित है। बाढ़ के चलते कछार में बोई गई खरीफ की फसलें खराब हो रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से फुलपुर के धोकरी, हंडिया के संग्रामपट्टी, बजहा मिश्रान, बढ़ौली, झलई का पूरा, तेलियातारा, दुमदुमा गांव के निचले इलाकों में पानी भर गया है। गांव व कछार में बोई गई खरीफ की ज्यादातर फसलें खराब हो रही है। धोकरी लीलापुर संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया हैं। नायब तहसीलदार सैदाबाद राजेश कुमार बिंद ने बताया कि प्रभावित गांवों में नावों की व्यवस्था की जा रही है। गांवों में जगह जगह बाढ़ चौकियां व आश्रय स्थल बनाए गए है। बाढ़ पीड़ितो की हर संभव सहायता की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...