गंगापार, जून 15 -- भीषण गर्मी में बिजली की खपत अधिक होने से मांडा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के ट्रांसफॉर्मर जल गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित नकटी 100 केवीए, गिरधरपुर व मांडा सीएचसी के पीछे 16 केवीए, चौहारी व बामपुर दस केवीए, भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित नगर पंचायत कार्यालय 25 केवीए, सिरोमनपुर 25 केवीए और नेवढ़िया उपकेंद्र से संबंधित आंधी बाजार का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लोड व गर्मी अधिक होने के कारण जल गया है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली की अधिक खपत के चलते विभिन्न गांवों के ट्रांसफॉर्मर जलकर खराब हो गए हैं। ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण हर वर्ग प्रभावित और परेशान है। खासकर बच्चों, ...