बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने व खतौनी के अनुसार खाद वितरण के निर्देश का पालन कराने के उद्देश्य से खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया। आधा दर्जन दुकानों के निरीक्षण में एक बंद मिला। दो दुकानों पर उर्वरक मूल्य, सब्सिडी मूल्य की वाल पेंटिंग होना नहीं पाया गया। इस पर तीनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पोर्टल पर मिली सूचना के अनुसार जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बहादुरपुर क्षेत्र के गुप्ता खाद भंडार मल्हवारे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिला कि दुकानदार बृजबिहारी गुप्ता ने किसान अवधेश कुमार पांडेय के नाम पर 12 बोरा खाद दिया था। इसका भौतिक सत्यापन करने पर पता चला कि किसान ने 12 बोरी खाद मिलना स्वीकार कर लिया। हालांकि इस दुकान पर सब्सिडी की वाल राइटिंग नहीं मिली। इसके चलते द...