देवरिया, सितम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की पढ़ाई अब बीच में नहीं छूटेगी। इसके लिए जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है। एक विद्यालय में तो पढ़ाई भी शुरू हो गई है। आधा दर्जन विद्यालयों की एकेडमिक भवन और छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। उम्मीद है कि नए सत्र से इन विद्यालयों में कक्षा नौ से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जिले में कुल तेरह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें छात्राओं की कक्षा छ:, सात और आठ की पढ़ाई होती है। नौवीं कक्षा के बाद उन्हें दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराना पड़ता है। कई बार आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की पढ़ाई पैसे के अभाव में बीच में ही छूट जाती है। इसके समाधान के लिए सरकार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों...