शामली, नवम्बर 27 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के दो गांवों में किसानों की टयूवैलों को निशाना बनाते हुए चोरों ने हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना का पता सवेरे किसानों द्वारा खेत में जाने पर चला, जिससे किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने पुलिस से शिकायत करते हुए मामले में जांच कर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव और नया गांव मंे देर रात्रि चोरों का आतंक रहा। चोरों ने करीब आधा दर्जन किसानों की टयूवैलों को निशाना बनाते हुए हजारों रूपये का सामान चोरी किया है। क्षेत्र के गांव बधेव निवासी किसान प्रदीप, अखिलेश, ओमपाल, अंकित, भीम सिंह व नया गांव निवासी इन्द्रपाल की टयूवैल से स्टाटर, केबल, तार व अन्य सामान चोरी किया है। चोरी की घटना का पता सवेरे किसानों के खेतों में पहुंचने पर चला। किसानों न...