मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : शहर के सिकंदरपुर फीडर रविवार की सुबह 11 बजे से शटडाउन में रहा। इस करण पीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बताया जाता है कि सिकंदरपुर पीएसएस सिकंदरपुर में स्विच यार्ड मेंटेनेंस कार्य के चलते दस बजे से एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पंकज मार्केट, गरीबस्थान, बालूघाट, सिकंदरपुर नाका, कुंडल, एफसीआई गोदाम रोड, प्रभात जर्दा आदि इलाकों में बिजली बाधित रही। तकरीबन एक लाख की आबादी इससे प्रभावित हुई और इन इलाकों में बिजली के साथ-साथ जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप रही। विद्युत कार्यपालक अभियंता शहरी क्षेत्र-1 विजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को विशेष कोई परेशानी न हो और वे अपनी तैयारी पूर्व से कर लें, इसलिए सूचना सार्वजनिक की जा चुकी थी। सोमवार को भी कुछ इलाकों में बिजल...