श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी इकौना एवं हरिहरपुररानी को कारण बताओ नोटिस तथा खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी एनआरएलएम का वेतन बाधित कर दिया। बैठक में सीएमआईएस पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने तथा नई सड़कों के निर्माण पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केपी मिश्र को कारण बाताओ नोटिस जारी करन...