हापुड़, मई 8 -- पिलखुवा। नगर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से नगरवासियों को गर्मी से राहत मिली तो नगर की सड़कों पर पानी भर गया। नगर पालिका के नालों की सफाई कराने की पोल खोल दी। कई मोहल्ले में नालियां उफनने से लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी बढ़ने से बच्चों समेत अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बुधवार की शाम को करीब आधा घंटा बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। नगर की रेलवे रोड, गंज, आर्य नगर, गढ़ी मोहल्ला, शिवाजी नगर, अल्वी नगर आदि सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे वाहन चालकों को भी निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगरवासियों का कहना है कि नालों की सफाई का दावा करने वाली नगर पालिका की आधे घंटे हुई बारिश ने पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका दावे धरातल पर आकर करे। जिसस...