आगरा, जुलाई 14 -- सावन माह के दूसरे दिन रविवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। दिन में अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। तेज हवा के साथ हुई आधा घंटे से अधिक बारिश की वजह से गंजडुंडवारा की सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान रहे। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने से लोग गंदगी के बीच से ही गुजरने के लिए मजबूर हुए। रविवार की सुबह से ही लोग उमसभरी गर्मी से परेशान थे। दोपहर के बाद आसमान में छाए घने काले बाद बारिश लेकर आए। गंजडुंडवारा, सोरों व कासगंज क्षेत्र में आधे घंटे तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश के दौरान हवा इतनी तेज थी कि हाईवे पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। हाइवे पर कांवड़ियों की लेन पर लगे लोहे के बैरिकेड भी हवा के वेग में गिर गए। किसान हालांकि रविवार को हुई बारिश से काफी खुश नजर आ रहे हैं। किसा...