हाथरस, जून 24 -- सोमवार सुबह हुई आधा घंटे की बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव। जलभराव की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का करना पड़ा सामना। हाथरस। अभी मॉनसून से जिले में ठीक से दस्तक भी नहीं दी है कि मॉनसून के दौरान जिले में होने वाली झमाझम बारिश के दौरान होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के नगर पालिका परिषद की तैयारी की पोल खुलती दिख रही है। सोमवार की सुबह हुई आधा घंटे की बारिश के बाद ही शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। कई घंटे तक जलभराव बना रहा। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार की सुबह 11.30 बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। आधा घंटे तक शहर में झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, दूसरे ओर आधा घंटे की बारिश से शहर के कई इलाकें में नाले-नालियां उफन-उफन कर सड़क पर आ गए...