भभुआ, मई 27 -- कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ से सनी सड़क से आ-जा रहे थे लोग घरों तक नहीं पहुंच रही है बाइक, दूसरी जगह खड़ी कर जा रहे पैदल (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में सोमवार को दोपहर के बाद आधे घंटे हुई बारिश ने नई बस्तियों में परेशानी बढ़ा दी। कच्ची सड़क में उंची जगह पर कीचड़ तो ढाल में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को पैदल आने-जाने में दिक्कत हो रही है। वह अपनी बाइक किसी परिचित के घर खड़ी कर पैदल अपने घर जा रहे हैं। शहर के वार्ड एक के आसपास के इलाकों में ऐसा नजारा देखने को मिला। हालांकि ऐसी समस्या शहर के लगभग एक दर्जन से वार्डों में बनी हुई है। मुहल्लेवासियों का कहना था कि गांव से आकर शहर में इसलिए मकान बनवाएं, ताकि यहां सुविधा मिलेगी। बच्चे पढ़ेंगे। अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। मकान तो बनवा लिए, पर गली-नाली की सुविधा नगर प...