हाथरस, जुलाई 23 -- मौसम: हाथरस। सावन के महीने में रुक-रुककर चल रहा बारिश का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर बारिश होने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस के सितम से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते श्हार में जगह-जगह हो रहा जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। मंगलवार की शाम को आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, आधा घंटे ही बारिश से ही शहर के कई इलाके ताल तलैया बन गए। जलभराव होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को सुबह से ही सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा उग्र दिखाई दिए। दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तपिश और ज्यादा बढ़ती गई। आसमान से बरसती और उमस ने लोगों को खासा परेशान किया।...