सुपौल, मई 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निजी जमीन पर तालाब बनाकर मछलीपालन करने की इच्छा है तो आवेदन करें। आधा एकड़ में तालाब बनाने के लिए सरकार तीन लाख 75 हजार अनुदान देगी। राहत यह कि बोरिंग कराने, मोटर लगाने और पम्पहाउस स्थापित करने के लिए भी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस साल सुपौल जिले में 14 तालाबों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष सहायता योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के चार तो एससी के लिए 6 किसान और एसटी वर्ग के लिए 4 किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। समान्य वर्ग को योजना में शामिल नहीं किया गया है। प्रति यूनिट (आधा एकड़) की स्थापना पर लागत करीब पांच लाख आएगी। इसमें तालाब के निर्माण पर करीब 280 हजार, बोरिंग और मोटर लगाने पर एक लाख 20 हजार तो पम्प हाउस बनाने पर एक लाख खर्च होगा। तालाब के पानी में मछलियों के...