बिहारशरीफ, मई 23 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: आधा एकड़ में बनाएं तालाब, 3 लाख 75 हजार मिलेगा अनुदान बोरिंग, मोटर व पम्पहाउस स्थापित करने के लिए भी मिलेगी सब्सिडी नालंदा में निजी जमीन पर 16 तालाब बनाने का मिला है लक्ष्य ऑनलाइन आवेदन शुरू, पहले आओ पहले पाओ के आधार चयन फोटो तालाब : तालाब में मछली पकड़ते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। निजी जमीन पर तालाब बनाकर मछलीपालन करने की इच्छा है तो आवेदन करें। आधा एकड़ में तालाब बनाने के लिए सरकार तीन लाख 75 हजार अनुदान देगी। राहत यह कि बोरिंग कराने, मोटर लगाने और पम्पहाउस स्थापित करने के लिए भी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इस साल नालंदा में 16 तालाबों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया जाना है। व...