चंदौली, मई 22 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा आंबेडकर पार्क से रामपुर बस्ती तक 500 मीटर विद्युतीकरण कार्य डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा है। इससे दलित बस्ती के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। वही शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर समस्या दूर न होने पर रोष दिख रहा है। आजादी के 77 वर्ष भी जाने के बाद भी रामपुर दलित बस्ती के लोगों को बिजली की रोशनी मिल रही है। ग्रामीणों की मांग पर विधान परिषद सदस्य अन्नपूर्णा सिंह ने 9 जनवरी 2024 को मुख्य विकास अधिकारी चंदौली को भुड़कुड़ा अंबेडकर पार्क से रामपुर बस्ती तक 500 मीटर विद्युतीकरण किए जाने का पहल की। इसमें 12 खंभे तथा 65 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों को बिजली दिए जाने के लिए पत्र प्रेषित किया था। एमएलसी के पत्र को संज्ञान में लेते हुए परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण ...