रामपुर, जुलाई 19 -- रेलवे के नए नियमों के अनुसार आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वाले लोग ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। जिनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है या लिंक मोबाइल नंबर गायब हो गया है, उन्हें टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रामपुर स्टेशन से रोजाना औसतन तीन सौ टिकट बुक होते हैं। इनमें करीब सौ से अधिक संख्या तत्काल काउंटर टिकटों की होती है। अब तक तत्काल टिकट बुक कराने पर आधार प्रमाणीकरण की जरूरत नहीं थी। ऐसे में धंधेबाज खेल भी करते थे। पहले से टिकट बुक करने के बाद जरूरतमंदों को ज्यादा कीमतों पर बेचते थे। रामपुर स्टेशन होते हुए सामान्य दिनों में विशेष ट्रेनों के अलावा रोजाना औसतन 70 ट्रेनों और एक हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। लेकिन, रेलवे के बदले नियमों से हर कोई परेशान है। लोगों का कहना है कि ऐ...