ललितपुर, दिसम्बर 17 -- सभी अधिकारी अपने आधार और पैन जरूर लिंक करवाएं, अन्यथा 20 प्रतिशत की दर से कटौती की जायेगी। इसके अलावा अपने अधीन पदस्थ कर्मचारियों और कान्ट्रेक्टरों के भी आधार तथा पैन लिंक न होने पर अनिवार्य रूप से 20 फीसद की दर से स्रोत पर टैक्स की कटौती करें। आयकर विभाग झॉसी से जनपद आए आयकर आयुक्त टीडीएस कानपुर संजय कुमार यादव ने यह महत्वपूर्ण जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता और एडीजे सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला के दौरान दी। कार्यशाला के दौरान सरकारी कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों को उनके आधार पैन लिकिंग की स्थिति को आयकर विभाग के साथ ई-फाईिंलग पोर्टल पर आसानी से चेक करने का तरीका बताया। यह भी बताया गया एक हजार रुपये का चालान आयकर विभाग को भुगतान करके कोई भी व्यक्ति अपना आधा...