लखनऊ, नवम्बर 12 -- इनफो- 45 हजार पेंशन, पारिवारिक पेंशनधारक कलेक्ट्रेट ट्रेजरी से जुड़े हैं अब तक 1025 पेंशन-पारिवारिक पेंशनधारकों ने ऑनलाइन प्रमाणपत्र जमा किया अब तक 2885 पेंशन- पारिवारिक पेंशनधारकों ने ट्रेजरी आ कर प्रमाण पत्र जमा किया अब भी 1650 पेंशनधारक ऐसे हैं जिनको अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना है लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ट्रांसगोमती में रहने वाली रमा देवी को पारिवारिक पेंशन मिल रही है। पेंशन दस्तावेजों यानी पीपीओ में उनका नाम रमा देवी है लेकिन आधार में राम देवी हो गया है। नतीजतन जीवन प्रमाणपत्र बनवाने कलेक्ट्रेट कोषागार पहुंची रमा देवी को बैरंग लौटना पड़ा। कोषागार कर्मियों ने कहा कि, पहले दस्तावेज सही कराएं। उसके बाद ही जीवन प्रमाणपत्र की प्रक्रिया पूरी होगी। यह अकेले रमा देवी की दिक्कत नहीं है। पिछले दो माह में 340 ऐसे भुक्त भोगी आ...