समस्तीपुर, मई 29 -- समस्तीपुर, हिटी। जिले में आयुष्मान कार्ड बनने की गति तेज नहीं हो रही है। स्थिति यह है कही तकनीकि गड़बड़ी तो कहीं कार्य में शिथिलता को लेकर फिलहाल कार्ड बनाने को लेकर जो समय निर्धारित कर रखा गया था उसमें पूरा नहीं हो सका। शहर के सभी 47 वार्ड में बुधवार को अंतिम दिन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चिंहित केन्द्रों पर वार्ड के लोगों की दिनभर भीड़ लगी रही। पिछले दो दिनों में कुल 1088 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। पिछले 26 मई से इन केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया था। 26 मई को पहले दिन 742 तथा 27 मई को दूसरे दिन कुल 1216 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बुधवार को इन केंद्रों की पड़ताल के क्रम में देखा गया कि कहीं मोबाइल के माध्यम से तो कहीं लैपटॉप से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। यह भी देख...