नई दिल्ली, जनवरी 9 -- आधार कार्ड से जुड़ी संस्था UIDAI ने आधार से जुड़ी सेवाओं को आम लोगों के लिए और आसान बनाने के मकसद से नया मैस्कॉट 'Udai' लॉन्च किया है। यह एक डिजिटल कैरेक्टर है, जो चैटबॉट की तरह काम करता है। इसकी मदद से लोग आधार से जुड़ी अपनी समस्याओं का हल जल्दी पा सकेंगे और सेवाओं को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। UIDAI का कहना है कि Udai को खासतौर पर आम नागरिकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके जरिए लोग आधार अपडेट, डाउनलोड, जानकारी सुधारने और दूसरी सेवाओं से जुड़ी बातें आसानी से जान सकेंगे। इससे लोगों को छोटी-छोटी जानकारी के लिए बार-बार ऑफिस या वेबसाइट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह भी पढ़ें- Aadhaar PVC Card क्या है? कैसे है ओरिजनल आधार से अलग? जानें बनवाने का तरीकाऐसे चुना गया Udai मैस्कॉट मैस्कॉट को चुनने के लिए UIDAI ने ...