मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आधार के साथ खाता सीडेड नहीं रहनेवाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाएगी। मैट्रिक-इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन राशि को लेकर यह निर्देश दिया गया है। मैट्रिक-इंटर 2025 में प्रथम श्रेणी के साथ ही अनु. जाति कोटि के सेंकेंड डिवीजन वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। मेधा सॉफ्ट पर पोर्टल खोल दिया गया है। विभाग ने निर्देश दिया है कि जिनका भी बैंक खाता आधार से सीडेड नहीं है, वे तुरंत बैंक से संपर्क कर करवा लें। बिना इसके भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार संख्या जांच लेने का निर्देश दिया गया है। आधार संख्या में जो बैंक खाता सीड होगा, पेमेंट उसी खाते में जाएगा। अगर आधार संख्या गलत पाया जाता है तो सत्यापन के दौरान भ...