नवादा, सितम्बर 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ.राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, खाद्यान वितरण, लाइसेंस नवीनीकरण, तथा राशन कार्ड निर्गमन (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई और रिपोर्ट को प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग में नवादा जिला 99.74 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर राज्य में 05वें स्थान पर रहा है। वहीं ई-केवाईसी में जिले का औसत 78.13 प्रतिशत रहा, जिससे नवादा राज्य स्तर पर 15वें स्थान पर है। सभी प्रखंड आपूर्त...